BREAKING: कुदरत का कहर, कुल्लू में 2-3 घरों पर लैंडस्लाइड, 10 लोग दबे…4 को निकाला

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब फिर से कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते इनर अखाड़ा बाजार में लैंडस्लाइड हुई है. बारिश के बीच गुरुवार को पहाड़ी से भूस्खलन हुआ. मलबे की चपेट में आने से 2–3 मकान क्षतिग्रस्त हो गए. कुल 10 मलबे में दब गए हैं.

घटना के तुरंत बाद लोगों ने राहत एवं बचाव शुरू किया और फिर मलबे में दबे चार घायलों को रेस्क्यू किया है, जबकि करीब 6 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर प्रशासन, पुलिस व एनडीआरएफ की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. डीसी कुल्लू, एसपी सहित रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.

बता दें कि इससे पहले मंगलवार रात को भी इनर अखाड़ा बाजार में लैंडस्लाइड हुई थी, जिसमें एनडीआरएफ का जवान और एक कश्मीरी मजदूर दब गया था, जिसे करीब 36 घंटे बाद भी नहीं निकाला जा सका है. क्योंकि लगातार पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिर रहा था.

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!