परिवार सहित रिश्तेदार परेशान आशंका के आधार पर व्यास और पार्वती नदी के किनारों में तलाश जारी
( नीना गौतम ) जिला कुल्लू के सबसे बड़े संगम स्थल व बिजली के महादेव की गोद में बसे जिया गांव से साढ़े तीन वर्षीय बच्चा गायब होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बच्चे को गायब हुए चार दिन हो चुके हैं लेकिन बच्चे के बारे में अभीतक कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस द्वारा सीसीटीवी की फुटेज खंगालने पर बच्चे की एक धुंधली सी झलक घर से बाहरनिकलते हुए दिखाई दे रही है।
यह बच्चा 14 अगस्त शाम के समय लगभग 5 बजे घर के आंगन से लापता हो गया। बच्चे के दादा दादी भुंतर बाजार को गाड़ी लेकर निकले बच्चा उनके पीछे घर से बाहर की तरफ निकल गया। साढ़े तीन वर्षीय ऋतिक को उसकी मां अंजलि ने आवाज भी दी तो बच्चे ने उसका उत्तर दिया मां ने सोचा कि बच्चा बाहर ही आंगन में खेल रहा है लेकिन कुछ ही क्षण बाद जब बच्चे को बाहर देखा तो बच्चा आंगन में नहीं था। बच्चे की मां अंजलि ने उसे इधर-उधर ढूंढा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला इतने अंजलि ने पड़ोसियों को भी इस बारे में बताया।
अंजली के पति चेतन, सास-सासुर भी घर पहुंच गए।
सभी ने पड़ोसियों व परिवार के साथ मिलकर उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन हर जगह तलाश करने पर भी उसका कहीं भी पता नहीं चला। इस घटना से परिवार के सभी सदस्य परेशान है। बच्चे की जिया व आसपास के क्षेत्र के कौन-कौने में तलाश जारी है, मां व दादी सहित पूरा परिवार सदमें में है।
घटना के दिन बच्चे को आशंका के आधार पर पार्वती नदी के किनारे ढूंढा तो घर से कुछ दूरी पर नदी में रितिक की एक चप्पल मिली है। बच्चे के गायब होने की खबर से भुंतर में दहशत का माहौल है। मामला 14 अगस्त बुधवार शाम लगभग पांच बजे का है। जबकि बच्चे को ढूंढने के किए आसपास के सीसीटीवी कैमरे का सहाराभी किया गया उसमें बच्चे की एक झलक दिख रही है। रितिक के गुमशुदगी का मामला कुल्लू थाना में दर्ज है। पुलिस सहित परिवार व रिश्तेदार बच्चे की तलाश में लगातार हैं।
पुलिस बच्चे के लापता होने के मामले में सभी पहलुओं को केंद्र में रख कर छानवीन में जुटी है। ढूंढने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है : गौरव सिंह, एसपी कुल्लु।