29 वर्षीय नरेश का शव जंगल से बरामद हुआ है युवक पिछले 4 दिनों से लापता था । वह स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम देखने के लिए घर से निकला था.
देर रात बाईला के समीप कोटडी गांव से युवक का शव बरामद हुआ है यह इलाका रेणुका जी पुलिस के अंतर्गत आता है तथा माजरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है यह पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की है हत्या या आत्महत्या फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है
नरेश कुमार पुत्र प्रितू राम निवासी टोका नगला पांवटा साहिब शहर के बांगरन बाई पास के समीप कम्प्यूटर सेंटर चलाता है। वह 15 अगस्त को घर से कार्यक्रम देखने निकला था। लेकिन वापिस नहीं लौटा।
नरेश कुमार के भाई रमेश चंद्र ने पुलिस थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि नरेश 4 दिनों से लापता है। परिवार के सभी लोग उसे हर संभावित स्थानों पर तलाश चुके थे ।
लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। रमेश ने बताया कि नरेश स्लेटी रंग की स्कूटी संख्या HP17E 3488 पर घर से निकला था। उन्होंने माजरा पुलिस से मदद की गुहार लगाई ठीक है उसके भाई को ढूंढा जाए