पांवटा साहिब के एसडीएम के कारनामे पर विधायक हर्षवर्धन के पॉइंट ऑफ ऑर्डर विषय पर हंगामा, विपक्ष ने छोड़ा सदन

हर्षवर्धन का आरोप है कि ऐच्छिक निधि के तीन चेक पांवटा के एसडीएम एल आर वर्मा ने चार  चेक अप्रैल 2019 के जारी कर दिए  है पांवटा साहिब के एसडीएम का कारनामा सुर्खियों में आ गया है | हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के नौवें दिन कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन द्वारा पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत लाए गए विषय पर सदन में हंगामा हो गया। विधायक हर्षवर्धन का आरोप है कि उनकी ऐच्छिक निधि के तीन चेक पांवटा साहिब के एसडीएम लायक राम वर्मा ने तीन चेक अप्रैल 2019 के जारी कर दिए। विधायक हर्षवर्धन चौहान ने इस मामले को उठाया और बताया कि तीन लोगों को विधायक निधि से 15000 से 20000 के चेक दिए गए जिनकी तिथि कार्यालय से पांच अप्रैल 2019 डाल दी है।

गोरतलब है की गरीब लोगो की बीमारी के लिए ये फंड विधायक निधि से फंड दिया गया था जिसके बाद आज शिलाई के विधायक ने आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रिवलेज कमेटी को नोटिस दिया जाए. मुद्दे को लेकर हर्षवर्धन सदन छोड़ बाहर चले गए। इस मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष में जमकर बहसबाजी हुई। हर्षवर्धन का आरोप है कि एसडीएम द्वारा चेक जारी करना विधायक की संस्ता के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर प्रिवलेज का नोटिस दिया गया है।

You may also likePosts

मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के भी तल्ख तेवर में कहा अगर तिथि गलत हो गई तो इसमें क्या हुआ इस संबंध में हर्षवर्धन चौहान लगातार कार्रवाई की मांग करने लगे। जिसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि तुरंत निर्णय नहीं लिया जा सकता है। समय दीजिए व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गलती से दो चेकों पर 5 अप्रैल की तिथि पड़ी है जिसे ठीक कर दिया गया है और उन्हें दिया जा रहा है। एक चेक की छानबीन की जा रही है।

कांग्रेस विधायक का कहना था कि इस नोटिस पर अभी फैसला लिया जाए और इसे प्रिवलेज कमेटी को सौंपा जाए। मामले पर विस अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि नोटिस विधानसभा सचिव को दे दिया गया है  और नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। विपक्ष ने इस पर खूब हंगामा किया और विरोध स्वरूप सभी सदस्य सदन से बाहर चले गए।

 

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!