Khabron wala
जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल मुख्यालय सराहां के समीप काहन गांव में एनएच के समीप खाली टैंक में तेंदुआ
गिर गया। देर रात को यह तेंदुआ किसी जानवर का पीछा करते हुए खाली टैंक में गिर गया। तेंदुए को सुबह करीब 6:30 बजे सैर करने आए एक व्यक्ति ने देखा। उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों और वन विभाग की। सराहां वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए ना पिंजरा मंगावाया, ना ही तेंदुआ को पकड़ने से पहले बेहोश करने वाला इंजेक्शन मंगवाया। वन विभाग की टीम ने जुगाड़ लगाकर तेंदुए को पानी के टैंक से बाहर निकाला। ग्रामीणों के अनुसार वन विभाग की टीम ने एक बड़ा स्लीपर लाया, उस स्लीपर को टैंक की दीवार के साथ खड़ा कर दिया। कुछ ही देर इंतजार करने के बाद तेंदुआ स्लीपर पर चढ़ते हुए बाहर निकाल कर जंगल की तरफ भाग गया। काहन गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यह तेंदुआ उनके पालतू जानवरों और कुत्ते को अपना निवाला बना चुका है।









