कालाअंब से लापता लापता हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी हरियाणा के मुलाना से सकुशल मिल गए है पुलिस की टीम ने उनको खोज निकाला है मामले में डीके चौधरी डीआईजी सीआईडी क्राइम ने बताया कि जल्दी इस विषय पर एक विस्तृत प्रेस नोट पुलिस द्वारा जारी कर दिया जाएगा
कालाअंब में हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के मिसिंग केस को परिजनों के भारी दबाव के बाद सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया गया था . हेड कांस्टेबल का वीडियो वायरल होने के बाद से भी सिरमौर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान खड़े हो रहे थे
इस मामले में पुलिस पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा था इस सिलसिले में हेड कांस्टेबल के परिजनों सहित ग्रामीणों ने एडीएम सिरमौर को ज्ञापन सौंप मामले की जांच सिरमौर पुलिस से न करवाकर उच्च स्तर पर करवाने की मांग की थी. इस मामले में परिजनों-ग्रामीणों ने डीसी-एसपी कार्यालय का घेराव भी किया. परिजनों व ग्रामीणों के बढ़ते दबाव के बाद हेड कांस्टेबल के मिसिंग केस को सीआईडी को ट्रांसफर कर दिया गया था .
वही मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है जिला सिरमौर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में ऐसे अधिकारियों पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा था जो अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को न केवल प्रताड़ित करते हैं बल्कि उनसे गलत काम करवाने के लिए दबाव भी बनवाते हैं।
बता दे की इस पूरे मामले को लेकर हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के परिजनों और ग्रामीणों ने एसपी रमन कुमार मीणा को तुरंत बर्खास्त करने की मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थी इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी हिमाचल प्रदेश ने डीआईजी क्राइम ब्रांच हिमाचल प्रदेश को इस मामले की जिम्मेदारी सौंपी है जिसके बाद नाहन में धरने पर बैठे हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया था