( जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर जिला मुख्यालय स्थित नाहन सदर पुलिस थाना के एसएचओ विजय कुमार को पुलिस अधीक्षक सिरमौर द्वारा लाइन हाजिर किया गया है । मगर सिरमौर जिला पुलिस प्रशासन यह बताने से मना कर रहा है कि एसएचओ को किन कारणों से लाइन हाजिर किया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को नाहन शहर में भाजपा के नेताओं द्वारा एक पुलिसकर्मी के भाई के साथ मारपीट की गई ।
उसके बाद बुधवार को जब भाजपा के उक्त नेता नाहन थाने में पहुंचे, तो उन्होंने वहां पर एक पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार किया। जिस पर भाजपा के बड़े नेताओं ने एसएचओ पर मामला ना दर्ज करने के लिए दबाव बनाया । सूत्रों से पता चला है कि भाजपा के बड़े नेताओं ने एसएचओ पर मामला दर्ज न करने व फैसला करवाने के लिए भारी दबाव बनाया था ।
विजय ठाकुर ने एस पी सिरमौर के निर्देशों का पालन करते हुए मामला दर्ज कर दिया जो की कुछ भाजपा नेताओ के खिलाफ था जिनपर आरोप था की उन्होंने एस पी ऑफिस में तेनात कांस्टेबल के साथ दुर्व्यवहार था | जिसमे कांस्टेबल ने एस पी सिरमौर को लिखित शिकायत सोंपी थी जिसपर एस पी सिरमौर रोहित मालपानी ने एस एच ओ नाहन विजय ठाकुर को कारेवाही के लिए लिख दिया था | बस यही से विवाद शुरू हुआ था | वहीं पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर रोहित मालपानी ने नाहन सदर थाना के एसएचओ विजय कुमार को लाइन हाजिर करने की पुष्टि की ।मगर उन्होंने एसएचओ को लाइन हाजिर करने की वजह बताने से मना कर दिया।