प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित जमा दो कक्षा के परीक्षा परिणामों में जिला सिरमौर के मेधावियों ने अपनी काबलियत का डंका बजाकर वास्तव में सिरमौर जिला को प्रदेश का सिरमौर बना दिया है। जिला के दुर्गम क्षेत्रों के दो सरकारी स्कूलों की छात्राएं मेरिट लिस्ट में दबदबा बनाने के साथ ही इनमें से एक छात्रा प्रदेश की भी टापर रही। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां की सैजल अरोड़ा ने ४८३ अंक प्राप्त कर पूरे हिमाचल में पहला स्थान हासिल किया है।
कामर्स संकाय की छात्रा सैजल की इस उपलब्धि से पूरे जिला सिरमौर में खुशी का माहौल बन गया है। इसके अलावा कामर्स संकाय में ही सिरमौर के मेधावियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कामर्स संकाय के परिणामों में करियर अकादमी स्कूल की प्राची ने दूसरा, सक्षम लोहिया ने तीसरा, वत्सल अग्रवाल ने चौथा और अनुशी बंसल ने पांचवां स्थान हासिल किया।
इसके अलावा एवीएन स्कूल नाहन के अखिल गुप्ता ने सातवां, यासमीन सैय्यद ने नौंवां, दिव्या ने नौंवा स्थान पाया। साईंस स्ट्रीम में करियर अकादमी की अदिति ने सातवां स्थान प्राप्त किया। वहीं, एवीएन के नीरज ने विज्ञान संकाय में दसवां स्थान पाया। आट्र्स में जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र शिलाई उपमंडल के बांदली ढाढस स्कूल की सिमरन ने सातवां स्थान हासिल किया है।