राजगढ़ के पालू का लांस नायक प्रवीण शर्मा शहीद,जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में चल रहे ऑपरेशन रक्षक में हुए शहीद मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में पिछले दो दिनों से चल रहे ऑपरेशन रक्षक में जिला सिरमौर के राजगढ़ उप मंडल के पालू गांव का लांस नायक प्रवीण शर्मा शहीद हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑपरेशन रक्षक अभी भी चला हुआ है। शाहिद प्रवीण शर्मा की पार्थिव देह अभी ऑपरेशन स्थल पर ही है। देर शाम तक ही पता चलेगा की कैसे शाहिद के पार्थिव देह को चंडीगढ़ वायु मार्ग व वाहन से लाया जाएगा। सेना के अधिकारियों की ओर प्रवीण शर्मा के परिजनों को शहादत की जानकारी शनिवार रात को ही दे दी थी।

प्रवीण शर्मा के पिता राजेश शर्मा एक किसान है, जो कि गांव में एक छोटी सी दुकान भी चलाते हैं। माता रेखा शर्मा की पुत्र के शहादत की जानकारी मिलने के के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है। प्रवीण शर्मा की दो बहनें पूजा और आरती हैं, जिनकी कुछ वर्ष पूर्व शादी हो चुकी है। परिवार का इकलौता सहारा देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर गया।

You may also likePosts

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में पिछले दो दिनों से चल रहे ऑपरेशन रक्षक में जिला सिरमौर के राजगढ़ उप मंडल के पालू गांव का लांस नायक प्रवीण शर्मा शहीद हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑपरेशन रक्षक अभी भी चला हुआ है। शाहिद प्रवीण शर्मा की पार्थिव देह अभी ऑपरेशन स्थल पर ही है। देर शाम तक ही पता चलेगा की कैसे शाहिद के पार्थिव देह को चंडीगढ़ वायु मार्ग व वाहन से लाया जाएगा। सेना के अधिकारियों की ओर प्रवीण शर्मा के परिजनों को शहादत की जानकारी शनिवार रात को ही दे दी थी।

प्रवीण शर्मा के पिता राजेश शर्मा एक किसान है, जो कि गांव में एक छोटी सी दुकान भी चलाते हैं। माता रेखा शर्मा की पुत्र के शहादत की जानकारी मिलने के के बाद से रो-रो कर बुरा हाल है। प्रवीण शर्मा की दो बहनें पूजा और आरती हैं, जिनकी कुछ वर्ष पूर्व शादी हो चुकी है। परिवार का इकलौता सहारा देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर गया।

उधर जिला सिरमौर सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक सेवानिवृत मेजर दीपक धवन ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम को सेना मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ उप मंडल के पालू गांव हाब्बन पंचायत के भारतीय सेना में कार्यरत फर्स्ट पैरा स्पेशल फोर्स के लांस नायक प्रवीण शर्मा ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहादत प्राप्त की है। स्पेशल फोर्स की एक यूनिट प्रवीण शर्मा के घर पहुंच चुकी है। प्रवीण शर्मा का अंतिम संस्कार राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लांस नायक प्रवीन शर्मा (26) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवदेनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने शहीद के परिवारजनों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने भी शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि शहीद की पार्थिव देह सोमवार सुबह चंडीगढ़ पहुंचेगी। प्रशासन द्वारा चंडीगढ़ से पार्थिव देह को लाने के लिए एंबुलेंस का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उपमंडलाधिकारी राजगढ़ को भी उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सोमवार को पैतृक गांव हब्बन में सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।लांस नायक प्रवीन शर्मा 10 अगस्त को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में ऑपरेशन रक्षक के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए। वह वन पैरा स्पेशल फोर्स में तैनात थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!