माजरा पुलिस ने हरियाणा के नारायणगढ़ निवासी पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है यह लोग हिमाचल के कोलर नाहन इत्यादि क्षेत्रों में लोगों को भाजपा नेताओं से अपनी नज़दीकियां बताकर ठग रहे थे तथा नाहन तथा हिमाचल के बड़े भाजपा नेताओं का नाम लेकर बैंक से लोन दिलवाले व सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दे रहे थे अब तक आरोपी लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा चुके थे पुलिस ने आरोपी स्वर्ण पाल अनिल कुमार महिंदर पाल नरेश कुमार निर्मल सिंह निवासी नारायणगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है
वही नाहन से विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नौकरी व लोन के लिए इतने सख्त नियम बने हुए हैं परंतु इसके बाद भी आरोपी नौकरी तथा ऋण के नाम पर लाखों लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा चुके हैं आरोपियों को उन्होंने स्वयं माजरा पुलिस स्टेशन पहुंचकर गिरफ्तार करवाया उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं ना
हन के विधायक राजीव बिंदल ने लोगों से आह्वान किया है कि ऐसे फर्जी लोगों के झांसे में ना आए
माजरा पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी और 420 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है वही मामले की पुष्टि करते हुए सिरमोर की एएसपी बबीता राणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपियों को गिरफ्तार किया गया आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा रिमांड पर लेकर जानकारी जुटाई जाएगी के आरोपी अब तक कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुके हैं