लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद सिरमौर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्वक तरीके से हों, इसके लिए सिरमौर पुलिस ने प्लान तैयार किया है। सिरमौर पुलिस ने अंर्तराज्यीय बॉर्डर सील कर दिये है। सिरमौर जिला के बॉर्डर हरियाणा उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश से लगते हैं। बॉर्डर एरिया में आने जाने वाले लोगों पर पुलिस पैनी निगाह रखेगी। इन बार्डर से आने वाले जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रहेगी। बार्डर पर राउंड द क्लॉक पुलिस का पहरा रहेगा और दिन रात पुलिस के जवान गश्त पर रहेंगे। अति संवेदनशील क्षेत्रों में ज्यादा संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों से भी अपराधियों पर पैनी नजर रखेगी। पुलिस को अगर अब कोई भी व्यक्ति किसी भी अपराध में संलिप्त पाया जाता हैं, तो फिर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस खासकर चुनाव के दौरान शराब और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर खास नजर रहेंगी। सिरमौर पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया है वहीं केंद्र से अर्ध सैनिक बल की टुकड़िया भी पहुंच गई है जिनको सुरक्षा के लिए तैनात किया जा रहा है । चुनावों को देखते हुए अब इन जगहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सोमवार को भी एएसपी योगेश रोल्टा ने कई जगहों पर निरीक्षण किया। पुलिस की टीमें वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी है।
एएसपी योगेश रोल्टा का कहना है कि लोकसभा चुनावों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसके लिए शिमला पुलिस विशेष रूप से प्रयासरत रहेगी। अंतरराज्यीय बॉर्डर सील होंगे और पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। नशा तस्करों पर पैनी नजर रहेगी। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।