ग्राम भंगरनी त में देर रात बदमाशो ने घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है | पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंजूर हसन उनकी पत्नी व उनकी बेटी को घर में बंधक बनाकर बदमाश 30000 रुपए नकदी करीब 20 तोले सोना व दो मोबाइल लेकर चम्पत हो गये | पड़ोसियों के मुताबिक दिन में आस पास एक कार खड़ी थी |
भंगरनी गांव के मंसूर हसन के घर में बीती मध्य रात्रि को चार हथियार बद्ध लोगो ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। घर के मालिक के अनुसार यह वारदात तकरीबन सवा दो बजे हुई है। एक कमरे में मसूर हसन खुद व दूसरे कमरे में उनकी पत्नी व बेटी सो रहे थे। मेन गेट बन्द था छत केरास्ते से बदमाशों ने घर में एन्ट्री मारी और बन्दूक की नौक पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और दोनों पति पत्नी को अलग अलग कमरेां में सो रहे को बनदूक की नौक पर रखा और विरोध करने पर 60 वर्षीय महिला को लोहे की रोडो से पीटा उसके मुह पर मुक्का भी मारा और घर का उक्त सभी सामान लूट कर ले गये।
बताया जा रहा है कि बदमाश हरियाणा के लोग हो सकते है क्येां कि वारदात को अंजाम देते समय उन्होने पैसा व सोने की डिमाण्ड की तो वे हरियाणवी बोली बोल रहे थे यह व्यान मंसूर हसन का है। उन्होने यह भी बताया है कि दोपहर से एक गाडी घर के बाहर साइड में नहर के पास खडी हुई थी जोकि ग्रे कलर की थी शायद वे लोग भी हो सकते है। हालांकि अभी यह जाच का विषय है। किन्तु पुलिस ने एक व्यक्ति को संन्देह के आधार पर हिरासत में ले लिया है जो कि उन गाडी वालो से बातचीत कर रहा था। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने पुष्टि करते हुए बताया है कि घटना हुई है पुलिस तत्परता से जांच कर रही है मामले का पटाक्षेप शीघ्र ही होगा और बदमाश कानून से भाग कर नही जा सकते टीमों का गठन कर दिया गया है