( जसवीर सिंह हंस ) उपमंडल पांवटा साहिब में गन प्वाइंट पर मोबाइल छीनने के मामले में वांछित चल रहे दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पिछले काफी समय से फरार चल रहा था। इसी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। बताया जा रहा था कि उसका भागा हुआ साथी भी शातिर अपराधी है जिसको पकड़ने के लिए भी पुलिस अन्य राज्यों कि पुलिस के संपर्क में थी |
गोरतलब है की 28 सितम्बर को ग्रामीणों द्वारा मोबाइल स्नैचिंग करते हुऐ पकड़ा गया बदमाश 24 वर्षीय लाभ सिंह पुत्र महेंद्र सिंह हरियाणा के छछरौली में हत्या के मामले में सजा काट रहा मुजरिम है | लाभ सिंह पेरोल पर जेल से बाहर था, लेकिन पांवटा क्षेत्र में आकर उसने फिर एक अपराध को अंजाम दिया। | पांवटा साहिब के सूरजपुर में ग्रामीणों ने मोबाइल स्नैचिंग करते हुऐ मौके से एक बदमाश को पकड़ लिया था । इसके पास से एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ था ।
मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर में एक युवक सड़क किनारे मोबाइल पर बात कर रहा था तभी पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की थी ।लेकिन मोबाइल पर बात कर रहे युवक ने पीछे बैठे हुए मोबाइल स्नैचर को पकड़ लिया और उसे बाइक से गिरा दिया था । तभी बदमाश ने अपनी जेब से देसी कट्टा निकालकर व्यक्ति पर तान दिया था ।जैसे ही बदमाश ने युवक पर कटा ताना तभी वहां से गुजर रहे स्थानीय निवासियों ने साहस का परिचय देते हुए बदमाश को धर दबोच था जिसके बाद पुलिस को बुलाकर एक बदमाश को उनके हवाले कर दिया गया था |
आरोपी के पास से एक जिन्दा कारतूस भी बरामद हुआ था । मामले में पुलिस ने दुसरे आरोपी यमुनानगर के खिदराबाद निवासी सचिन को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हरियाणा जेल में सजा काट रहे थे। जेल से मिली पेरोल के बाद दोनों आरोपियों ने पांवटा साहिब में लूट को अंजाम दिया। एसपी रोहित मालपानी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पांवटा पुलिस की कठिन मेहनत के बाद दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।