उपमंडल पांवटा साहिब के देवीनगर में दिन दहाड़े अज्ञात बदमाश ने घर में घुसकर पति पत्नी को नशीली दवाई सुघा कर लाखों रूपये की लूटपाट कर फरार होने वाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी की तलाश में पुलिस कई दिनो से आरोपी की तलाश कर रही थी | व इस सम्बन्ध में यूपी की कई जगहों पर दबिश दे चुकी थी | सूत्रों के मुताबिक शातिर अपराधी के खिलाफ पहले भी कई राज्यों में जहरखुमानी के कई मामले दर्ज है |
पांवटा साहिब के डीएसपी प्रमोद चौहान ने जांच अपने हाथों में लेकर टीम का गठन कर उत्तर प्रदेश भेजी जिसके बाद आरोपी का मोबाईल नंबर हाथ लगा पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस कर आरोपी को बुधवार देर रात को हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार किया लुटेरे की पहचान हरदीप उर्फ दीपा पुत्र ओमप्रकाश निवासी नुमाईम कैंट उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के देवीनगर में करीब 11 बजे काम के बहाने एक बदमाश के सी नागपाल के घर आया और के सी नागपाल व उनकी पत्नी कांता नागपाल के साथ बातचीत करने लग गया कुछ देर बाद पत्नी रसोई में गई और बदमाश ने पहले के सी नागपाल को नशीली दवाई सुघाई फिर रसोई में घुसकर कांता नागपाल को दवाई सुघा कर उनके हाथों से सोने के कड़े, गले से सोने की चेन तथा लोकर तोड़कर लाखों का समान व नगदी पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो गया था ।
कुछ देर बाद घर पर काम करने वाली महिला आई और तुरंत इसकी सुचना परिजनों को दी जिसके बाद दोनों को बेहोशी की हालत में पांवटा सिविल अस्पताल में लाया गया गया जहां से गंभीर अवस्था में के सी नागपाल के हायर सेंटर रेफर किया गया था ।बताया जा रहा है की बदमाश यूपी नंबर की स्कूटी पर आया था। सुचना मिलते ही पुलिस ने सभी बैरियर को सीज कर दिया था और जांच में जुट गये थी । जाँच में दोनों को नशीली दवाई चाय में मिलाकर देने की बात सामने आई थी ।