पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हर कोई इंसाफ की मांग कर रहा है। कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी जो कि लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है। इसी मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई को रिमांड पर लिया है। लॉरेंस को रिमांड में लिए जाने पर एक्टर कमाल आर खान ने ट्वीट किया है।
कमाल आर खान ने ट्विटर पर लिखा कि “दिल्ली स्पेशल सेल की टीम लॉरेंस बिश्नोई को लेकर तिहाड़ जेल से निकल चुकी है। बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला को मारने का दावा किया है! मुझे ऐसा लगता है बिश्नोई की कार पलटना तो पक्का है।” सोशल मीडिया पर लोग केआरके के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं
एक यूजर ने लिखा कि ‘ऐसा कुछ नहीं होने वाला, हर कोई योगी जैसा थोड़ी है।’ द्विवेदी नाम के यूजर ने लिखा, ‘वैसे इन लोगों के साथ तो यही होना चाहिए, इन्हें जीने का कोई हक नहीं है।’ मीनू नाम की यूजर ने लिखा कि ‘उस आदमी की कार पलटनी ही चाहिए, जिसने सिद्धू को मारा है।’ कुमार वर्मा ने लिखा कि ‘ये काम योगी ही कर सकता है हर किसी में दम नहीं है।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘अब तक जिंदा क्यों रखा है इसे, मुठभेड़ में मार देना था तो इतनी हिम्मत किसी की नहीं होती कि किसी को गोली मारें।’ सोहेल अहमद ने केआरके को जवाब देते हुए कहा कि ‘तुम भारत वापस तो आओ, तुम्हारी कार पलटवा देंगे।’ मनदीप ढिल्लन ने लिखा कि ‘ये बिश्नोई पंजाब पुलिस के हाथ में ना जाने कब आएगा।’
खबरों की मानें तो बिश्नोई को पुलिस कोर्ट के जरिये एक दूसरे केस में 5 दिन की रिमांड पर लिया गया था लेकिन अब सिद्धू केस में बारे में उससे पूछताछ की जाएगी। वहीं लॉरेंस बिश्नोई की ओर से पंजाब पुलिस को उसे अपने साथ ले जाने से रोकने के लिए कोर्ट में याचिका लगाई गई थी। बिश्नोई को डर सता रहा है कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है।