प्रदेशव्यापी नशा उन्मूलन अभियान के तहत सिरमौर में भी पुलिस की एसआईयू यनिट ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पाँवटा साहिब के पुरुवाला क्षेत्र में पुलिस की एसआईयू ने दो तस्करों से 323 ग्राम चिट्टे की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सोर्स के आधार पर SIU ने पुरुवाला पुलिस थाना के अधिकार क्षेत्र में मेहरूवाला रोड पर भुड्डी रोड बाइफरकेशन के पास 323 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की है। यह प्रतिबंधित सामग्री सोएब खान उर्फ आजम, पुत्र स्व. सलीम खान, निवासी वार्ड नंबर 4, जीवनगढ़, पोस्ट ऑफिस अंबाडी, तहसील विकास नगर, जिला देहरादून, उत्तराखंड उम्र 22 वर्ष तथा साकिब शाह, पुत्र स्व. सोनू शाह, निवासी वार्ड नंबर 5, जीवनगढ़, डाकघर अम्बाडी, तहसील विकास नगर, जिला देहरादून, उत्तराखंड उम्र 19 वर्ष के कब्जे से बरामद की गई है।
जिस पर पुलिस स्टेशन पुरुवाला में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत एक एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। उधर, एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशा तस्करों खासकर चिट्टा माफिया पुलिस की राडार पर है। भविष्य में भी ऐसी कार्यवाई जारी रहेगी