पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 8 कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सड़क के साथ एक लावारिस शव बरामद किया गया है जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति सड़क के किनारे पड़ा हुआ था फिलहाल इस शव की पहचान नहीं हो पाई है जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वही ऐसा बताया जा रहा है कि यह शव पिछले 24 घंटों से अधिक समय से सड़क के किनारे पड़ा हुआ था इसके शरीर की अकड़न कुछ इस तरफ ही इशारा कर रही है। वही नाम ना छापने की शर्त पर आसपास के लोगों ने बताया कि नेशनल हाईवे पर चल रहे अवैध आहतों में बिकने वाली कच्ची शराब के सेवन के कारण इस व्यक्ति की मौत हो सकती है।
उन्होंने बताया कि पिछले 1 महीने में यह तीसरा शव सड़क किनारे बरामद किया गया है दरअसल नेशनल हाईवे गोविंदघाट बैरियर के नजदीक आधा दर्जन से अधिक अवैध तरीके से आहते चलाए जा रहे हैं जिसमें न केवल अवैध कच्ची शराब बेची जा रही है बल्कि शराब पीकर अक्सर यहां पर शराबी लूडके हुए भी मिलते हैं। ऐसे में संभव है कि अवैध कच्ची शराब सेवन के कारण इसकी जान गई हो।
हालांकि हम ऐसा कोई दावा नहीं करते । पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही है खुलकर सामने आ पाएगा कि आखिर इस व्यक्ति की मौत कब और कैसे हुई है।