इंडियन इकोनामी घोटाले में अपनी बेज्जती करवा चुका आबकारी कराधान विभाग अब एक नए आरोपों में गिर गया है गौरतलब है कि इंडियन ट्रेन में घोटाले में जहां पूर्व अधिकारी जेल की सलाखों के पीछे रह चुके हैं कुछ अधिकारी हाई कोर्ट से जमानत पर चल रहे हैं फिर भी आबकारी व कराधान के इन अधिकारियों को शायद कुछ गलत करने की आदत पड़ गई है
https://youtu.be/Y-s1tfoRjAE
अब आबकारी व कराधान विभाग के अधिकारियों पर सिरमौर में शराब के ठेकेदार से मिलीभगत के आरोप लग गए हैं अधिकारियों की मिलीभगत से शराब का भ्रष्ट ठेकेदार महंगी दामों पर शराब व बीयर बेच लोगों को लूट रहा है तथा लाखों रुपए का मुनाफा रोजाना कमा रहा है वही जिले के आपकारी व कराधान विभाग के अधिकारी शिकायत ना मिलने की बात कहकर बात टाल जाते हैं उन्होंने कोई कार्यवाही करने की कोशिश तक नहीं की है इससे पता चलता है कि जिले की आबकारी कराधान विभाग पर कहीं ना कहीं शराब ठेकेदार से मिलीभगत है