प्रतीक्षा पुत्री राजकुमार निवासी पांवटा साहिब उम्र 23 साल ने शिकायत दर्ज करवाई कि गत दिवस यह चण्डीगढ से अपने घर पांवटा बस से आ रही थी तथा रात को बांगरण बाई पास उतरी और वहां से पैदल अपने घर जा रही थी तो जब यह समय करीब 10.15 बजे रात BSNL चोक के पास पहुंची तो मस्जिद की और से एक मोटरसाईकिल आया जिस पर दो लडके सवार थे। जिन्होने इसके आगे मोटरसाईकिल लगाकर इसे रोका तथा मोटरसाईकिल पर पिछे बैठे लडके ने इसका पिट्ठु बेग जो इसने RIGHT SHOLDER पर लटकाया हुआ था को जबर दस्ती छीन लिया।
जब इसने इनका विरोध किया तो इस दौरान इसकी RIGHT बाजु मे खरोंज आ गई परन्तु यह इसका बैग इससे छीन कर मोटरसाईकिल सहित भाग गये। इसने मोटरसाईकिल का नम्बर HP 17A-4003 पढा। पिट्ठु बेग मे इसके कपडे तथा करीब 1200/- रुपये, मेरा आधार कार्ड और निजी सामान था। उसके बाद यह बहुत डर गई थी तथा घर जाकर यह बात किसी को नही बताई तथा आज सुबह सारी बात अपनी माताजी को बताई। जिस पर आई पी सी की धारा 382, 341, 323, 34 के तहत दर्ज किया गया मामले की जाँच हेड कांस्टेबल बलजीत सिह द्वारा अमल मे लाई जा रही है। मामले की पुष्टि डी एस पी वीर बहादुर ने की है |