पिछले महीने की 13 तारीख से लापता व्यक्ति का शव आज जंगल में बरामद हुआ है सूचना मिलने के बाद एसएचओ पावटा साहिब संजय शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा जांच में जुट गए हैं | मिली जानकारी के अनुसार आज पुलिस को सूचना मिली की पातलियो गांव के जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है जिसके बाद मृतक करनैल सिंह के पुत्र अवतार सिंह ने अपने पिता के शव की शिनाख्त की तथा शव के साथ ही दरात चपले समान भी पड़ा हुआ था जिसके बारे में उसके पुत्र ने बताया कि यह सभी सामान उसके पिता का ही है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पिछले महीने की 13 तारीख से लगता था तथा पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी तथा आज पातलियो पंचायत के प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव जंगल में पड़ा हुआ है जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की वही व्यक्ति के शव को शव गृह में रखवा दिया गया है जिसका कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा वही मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया जाएगा तथा मौके पर पुलिस भी तेनात दी गई है ताकि फॉरेंसिक टीम के आने तक मौके पर सबूत सुरक्षित रह सकें मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है