( जसवीर सिंह हंस ) मां भगायणी मेला समिति हरिपुरधार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेला राम शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि मेला मां भगायणी हरिपुरधार जिला सिरमौर आगामी 3 मई से 5 मई, 2018 तक बड़े हर्षोउल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर 5 मई, 2018 को दोपहर 12 बजे मेले के सम्मापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेगे। मां भगायणी मेला समिति हरिपुरधार के अध्यक्ष श्री सन्त राम राणा ने बताया कि मेले के दौरान 4 तथा 5 मई, 2018 को विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें इण्डियन आईडल फेम गीता भारद्धाज, चूडे़श्वर लोक नृत्य सांस्कृतिक मण्डल जालग, रविन्द्र वर्मा, धर्म पाल, शेरा ग्रुप बलग, दिनेश शर्मा, राजेश मलिक, जयप्रकाश के अतिरिक्त सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के राज्य नाट्य दल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगे।
उन्होंने कहा कि मेले के दौरान खेल कुद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा जिनमें वालीबाल तथा कब्बडी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वालीबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 21 हजार रूपये नगद तथा ट्राफी जबकि द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 11 हजार रूपये और ट्राफी इसी प्रकार कब्बडी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 21 हजार रूपये तथा दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 11 हजार रूपये और ट्राफी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान पूर्ण नशाबंदी लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले व्यापारियों को मदन राणा, अनिल ठाकुर, जगदीश राणा, दिनेश, नरेश ठाकुर तथा विजय सिंह से प्लाट के लिए सम्पर्क करना होगा। उन्होंने बताया कि खेल कुद प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को 2 मई, 2018 को प्रातः 10 बजे तक प्रवेश शुल्क के रूप मंे एक हजार रूपये की राशि मदन राणा, जगदीश राणा तथा संजीव राणा के पास जमा करवानी होगी।