शिलाई उपमंडल के कमराऊ क्षेत्र में एक युवती द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने पांवटा साहिब के एक युवक पर उसकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला पंजीकृत करवाया है। पांवटा पुलिस को दी शिकायत में युवती के पिता ने बताया कि उसकी 25 वर्षीय बेटी 21 जून को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
इसकी बेटी के मरने के बाद तीन मोबाईल नंबरों से दर्जनो बार उसके मोबाईल नंबर पर कोई युवक फोन करता रहा। जब इसके छोटे बेटे ने उपरोक्त मोबाईल नंबर की एक काल रिसिव की थी तथा उपरोक्त व्यक्ति ने उसकी बेटी के बारे में पूछताछ की, मगर अपना नाम नहीं बताया और फोन काट दिया।
जिसके बाद उन्हें शक हुआ की उसकी बेटी को किसी ने आत्महत्या के लिए उकसाया है या कोई गलत काम किया, जिसके चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। इसकी बेटी पांवटा साहिब में एक क्लीनिक में काम करती थी। जब इसने क्लीनिक के स्टॉफ व बेटी की सहेलियों से पुछताछ की, तो उन्होंने बताया कि उक्त मोबाईल नंबर वाले व्यक्ति का नाम आमिर खान है। जिसके साथ इसकी बेटी की दोस्ती थी।
उसकी बेटी के साथ आमिर खान की दोस्ती व मेल मिलाप के बारे में खुलासा होने पर उन्हें शक हुआ कि उसने बेटी के साथ कुछ गलत किया होगा। आमिर खान ने ही इसकी बेटी को आत्महत्या के लिये उकसाने होगा। पिता की शिकायत आमिर खान के खिलाफ युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।