पावंटा साहिब के वरिष्ट नेता मदन मोहन शर्मा ने गत दिनों राज्य वित्त और कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्री अनुराग ठाकुर से दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने अनुराग ठाकुर को शुभकामनाएं दीं व प्रदेश व पांवटा साहिब के विकास संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर प्रदेश के विभिन्न वित्तीय मामलों पर चर्चा की। विभिन्न परियोजनाओं के वित्तीय प्रस्तावों को अनुमति देने तथा राज्यहित में केंद्रीय योजनाओं की राशि समय पर जारी करने का आग्रह किया।”
उन्होंने कहा कि ” मंत्री से राज्य में किसानों को वित्तीय संकट से उबारने के लिए की गई कर्ज माफी योजना के लिए केंद्र से अपेक्षित सहयोग मांगा है। वरिष्ट नेता व प्रदेश भाजपा कार्यकारणी सदस्य मदन मोहन शर्मा ने बताया कि इस दौरान अनुराग ठाकुर के साथ पांवटा साहिब में माइन व औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा देने पर बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब, कालाअंब, बीबीएन प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र हैं। इन औद्योगिक क्षेत्रों से हिमाचल का विकास सीधा-सीधा जुड़ा हुआ है। इसलिए यहां पर नए और बंद होने की कगार पर आए उद्योगों को प्रोत्साहन देने की जरूरत है।
गोरतलब है कि शहर में मदन शर्मा एक ऐसा चेहरा बनकर सामने आया है जो अपनी सादगी के लिए जाना जा रहा है | जी हां हम बात कर रहे है मशहुर उद्योगपति व भाजपा के वरिष्ट भाजपा नेता मदन मोहन शर्मा की | लोगो में उनकी छवि एक बेदाग और इमानदार नेता की है लोगो के बीच रहना सबसे सादगी से मिलना सबका फ़ोन उठाना व कई अन्य खूबियों के कारण भी मदन शर्मा लोगो में अपनी अलग पहचान बना रहे है न कि अन्य नेताओ की तरह आम जनता को जूठे वादे कर रहे है | वही अमीर परिवार से होने के कारण पैसो से भी लोगो की सहायता कर रहे है |
पोंटा साहिब शहर के जाने माने उद्योगपति, नामी समाजसेवी व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मदन मोहन शर्मा ने अपने पेतिृक गांव बिलासपुर में5 बीघा जमीन सरस्वती स्कूल को दान में दे चुके है । दी सिरमौर स्टोन क्रेशर एसोसिऐशन के अध्यक्ष मदनमोहन शर्मा स्टोन क्रैशर की कई समस्याओ का हल निकालने के लिए भी तत्पर रहते है |
वही उनके दोनों भाई अनिल शर्मा व निर्मल शर्मा की भी राजनितिक व प्रशानिक पकड़ अच्छी है जिसका फायदा मदन शर्मा को मिलता है | शहर के बीच में उनकी अच्छी पकड़ हे तथा नगरपालिका में भी उनके समर्थक जयादा माने जाते है | व मदन शर्मा भाजपा के कर्मठ व पुराने नेता मने जा रहे है भाजपा के कई बड़े नेताओ का भी उनको पूरा समर्थन मिला हुआ है | मदन मोहन शर्मा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा के सबसे करीबी भी है | मदन शर्मा विधानसभा चुनावो में भाजपा की टिकट की दोड़ में सबसे आगे चल रहे थे व आगली बार विधानसभा चुनावो में भाजपा की टिकट लाने में सफल हो सकते है |