पावटा साहिब : महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिरो में गूंजे भोले बाबा के जयकारे

पावटा साहिब में महाशिवरात्रि पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरों में लोग अपने आराध्य के दर पर पहुंच कर शीश नवाजा। वहीं, बद्री नगर व पातलियो माहेश्वेर मंदिर आदि मंदिरों में खूब रौनक देखने को मिली। बद्री नगर शिव मंदिर में सुबह से भक्तो का तांता लगा रहा यहां प्राचीन नटाऊक व जत्ती गीत गाकर भोले बाबा को प्रसन्न किया गया।


वहीं बद्री नगर शिव मंदिर में रुद्राभिषेक कर महादेव की पूजा अर्चना की गई। वहीं, इधर, ग्रामीण क्षेत्रो में घर-घर में लोगों ने महादेव को सैंई लगाकर लिंग रूप में स्थापित किया गया। लोगों ने उपवास कर महादेव को लिंग रूप में पिरोया और महादेव की विधिवत पूजा अर्चना कर पारंपरिक रस्मों का निर्वहन किया। वहीं, रात भर भजन कीर्तन और पारंपरिक भोले के गीतो से जागरण किया जाएगा।

You may also likePosts


वहीं, शिवरात्रि के दूसरे दिन लिंग रूप में स्थापित किए गए सैंई का विधिवत विसर्जन किया जाएगा। वहीं, ग्रामीणों ने कई तरह के पकवान बनाकर महादेव को भोग लगाया। वहीं, यहां प्राचीन व नाना प्रकार के व्यंजन बनाकर एक दूसरे को बांटने की प्राचीनपरंपरा है। जिसे लोग महादेव का प्रसाद लेकर ग्रहण करते हैं। बहरहाल इलाके में महाशिवरात्रि पर्व का लोगों ने भरपूर आनंद लिया।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!