अधिकारी अपने विभाग से संबंधित व्यवस्थाएं जल्द करें पूरी
Khabron wala
संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में आज पंचायत भवन शिलाई में 14 दिसंबर, 2025 को गांव पश्मी में महासू महाराज (चालदा महाराज) की यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उद्योग मंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों से विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस यात्रा के दौरान क्षेत्रवासियों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए हर विभाग उनके विभाग से संबंधित सभी तैयारियां जल्द पूर्ण करें।
उन्होनें श्रद्वालुओं की सुरक्षा तथा सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस को विशेष दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, एसडीएम शिलाई जसपाल, डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर, बीडीओ अभिषेक ठाकुर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग दलीप तोमर, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग शिलाई दलीप तोमर, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति शिलाई प्रदीप चौहान सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी तथा निदेशक एसआईडीसी रमेश देसाईक, बीडीसी सदस्य रमेश नेगी, ओएसडी अत्तर राणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य रणजीत नेगी, पूर्व प्रधान द्राबिल बस्ती राम, पश्मी से बारू राम डिमेदार व प्रकाश बीडीसीसदस्य अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
			











