ननकाना साहिब से पावटा साहिब आ रहे नगर कीर्तन के शहर में पहुंचने से पहले ही शातिरो ने एक दिन में चोरी झपट मारी आदि की तीन वारदातों को अंजाम दिया गया
पहले मामले में बैटरी शोरूम में चोरी हुई दूसरे मामले में एक दो महिलाओं के बैग से दो महिला जेबकतरी ने करीब 9000 रुपए से भरा पर्स निकाल लिया
बताया रहा है जा रहा है कि यह स्थानीय बंगाला बस्र्ती निवासी हैं जिन्होंने बड़ी ही शातिर तरीके से पौंटा साहिब के मेन बाजार से बागरण चौक की तरफ जा रही तो महिलाओं के बैग से नोटों से भरा पर चोरी कर लिया भीड़भाड़ वाले इलाके व पुलिस स्टेशन के कुछ दूरी पर इतनी बड़ी वारदात होने से शहर में सनसनी फैल गई चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वहीं बद्रीपुर में भी दो बाइक सवारों ने एक महिला का पर्स छीनने की कोशिश की बताया जा रहा है कि दो युवक मोटरसाइकिल पर आये थे जो बिना नंबर की थी |
वहीं पुलिस भी इतनी वारदातों के बाद सकते में हैं पुलिस अधिकारी भी दौड़ दौड़ कर तंग आ गए की कितनी वारदातों को देखें या जांच करें वही नगर कीर्तन से पहले इस तरह की वारदातें होने से नगर कीर्तन में भी ऐसी वारदातें होने का खतरा बढ़ गया है यदि ऐसी कोई वारदात या घटना हो गई तो पावटा पुलिस सिरमौर पुलिस की अंतरराष्ट्रीय लेवल पर बड़ी किरकिरी होगी | यह हम नहीं कह रहे हैं न कोई कोरे इल्जाम लगा रहा है, बल्कि सीसीटीवी फुटेज इन बातों की तस्दीक कर रहे हैं।
पाकिस्तान से सिखों की यात्रा बीती रात हरियाणा के खिदराबाद पहुंच चुकी है बताया जा रहा है कि आज रात तक गुरु की नगरी पावटा साहिब में प्रवेश किया जाएगा जहां पर इस यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा | बता दें कि पाकिस्तान के ननकाना साहिब से शुरू की गई गई अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन अटारी वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में प्रवेश किया गया है भारत पाकिस्तान के बंटवारे के बाद ऐसा मौका है जब ननकाना साहब से अमृतसर तक इतनी बड़ी धार्मिक यात्रा पहुंची है