गत दिवस पुलिस चौकी नोहराधार में सूचना मिली थी की भराडी गांव के नीचे जंगल में एक कंकाल देखा गया है जिसकी तस्दीक हेतु प्रभारी पुलिस चौकी नोहराधार पुलिस टीम के साथ के साथ तथा चोकन गांव के कुछ स्थानीय लोगों के साथ आज चोकन गांव से नीचे जंगल में एक ढा्क से होकर मौका पर पहुंचे तो मौका पर मानव कंकाल की कुछ हडिया अलग-अलग जगह पर पाई गई तथा हड्डियों के साथ कुछ टुकड़े कपड़े के चिपके हुए पाए गए वह एक सिर के बाल का गुच्छा जो किसी महिला का लग रहा है पाया गया ।
मौका का बारीकी से निरीक्षण करने पर मौका पर पाई गई हड्डियों के साथ कुछ सामान एक चूड़ी,एक बाली ,एक अंगूठी तथा बनावटी दांत का जबडा पाया गया जिसे चोकन गांव के कैलाश चंद व इसके भाई वीरेंद्र कुमार ने देखकर अपनी गुमशुदा माता मीरा देवी का शिनाख्त किया जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दिनांक 20-6- 2018 को पुलिस चौकी नोहराधार में दर्ज है ।
बरामद किए गए कंकाल का पोस्टमार्टम करवाने हेतु पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है मौका पर पड़े कंकाल वह इसके साथ बरामद हुए सामान को सिविल हॉस्पिटल राजगढ़ भेजा जा रहा है। शिनाख्त करता ने यह भी बताया कि इसकी माता मीरा देवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जो अपनी मर्जी से कहीं भी चली जाती थी तथा इसकी मृत्यु के संदर्भ में किसी प्रकार का कोई अभी तक शख्स शुभा जाहिर ना किया है । वहीं पुलिस मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने की है