( नीना गौतम ) उप तहसील से की ग्राम पंचायत कनौन के जऊल गांव में एक महिला की दर्दनाक मृत्यु होने का समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय पंचायत प्रधान किरण देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि जऊल गांव की महिला डालावंतू देवी पत्नी केशव राम रविवार को पास के जंगल में पशु चराने गई थी कि अचानक महिला का पैर फिसल गया जिस कारण वह 200 फुट नीचे गहरी खाई में गिरी। जहां उक्त महिला की मौके पर ही मौत हो गई उन्होंने बताया कि पशु चराने गई महिला देर शाम तक जब घर नहीं पहुंचे तो परिवार वाले महिला को ढूंढते फिरते रहे जबकि महिला का कोई पता नहीं चल सका।
जिसके बाद ग्रामीणों ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन किया तो महिला का शब नाले में मिला। ग्राम पंचायत की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बंजार ले गई तथा पुलिस ने कागजी कारवाई पूरी कर शव परिवार जनों को सौंप दिया है। उधर ग्राम पंचायत के उपप्रधान वेली राम पूर्व प्रधान चुन्नीलाल, धनवंती देवी पंचायत समिति सदस्य मीरा देवी ने महिला की दर्दनाक मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है तथा सरकार व प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए वही राजस्व विभाग की ओर से नायब तहसीलदार सैज ने मौके पर जाकर मृतक के परिवार को फौरी राहत के तौर पर दस हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की।