पांवटा साहिब से लापता 38 वर्षीय महिला आशा का शव शक्ति नहर से बरामद हुआ है । यह महिला पांवटा शहर में रह रही थी और एक निजि कंपनी में कार्यरत थी। महिला के पति ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी । पुलिस में दर्ज गुमशुदगी की रिपार्ट में पति ने कहा कि उसकी पत्नी अचानक शनिवार की शाम को वह घर नही पहुंची। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चल सका है। हिमाचल पुलिस ने इसकी जानकारी उतराखंड पुलिस को दी थी
उतराखंड पुलिस व वहां की एनडीआरएफ की टीम ने लापताल महिला की तलाश शुरू कर दी थी व गत दिवस महिला आशा का शव शक्ति नहर से बरामद हुआ है । महिला अंतिम बार 6 बजे विश्वकर्मा चैक से ई रिक्शा पर जाती हुई दिखाई दे रही थी । वह उतराखंड की तरफ गई थी । इसके बाद जब जांच की गई तो उसके जुते व बैग शक्ति नहर आसन बैराज के समीप मिले थे । पति ने उसके जुते व बैग की पहचान की है। डीएसपी प्रमोद चैहान ने बताया कि उतराखंड पुलिस व एनडीआरएफ की टीम महिला का शव शक्ति नहर से बरामद किया है ।