सिरमौर में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा पुलिस अधिकारी अपने चहेते कर्मचारियों को नाहन महिला थाने में तैनात कर दिया गया है ओर डी जी पी द्वारा एस आई यू यूनिट भंग करने के बाद एंटी डिटेकशन टीम के नाम पर महिला थाने के कर्मचारी नशा तस्करी के मामले पकड़ रहे है और जांच कर रहे है जो की सरकार के ओर डी जी पी के आदेशो की अवहेलना है क्योंकि स्पष्ट आदेश है कि महिला थाने के कर्मचारी केवल महिला से संबंधित अपराधों में ही जांच करेंगे बताया जा रहा है कि कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से ऐसा किया जा रहा है इतना ही नहीं महिला थाने के पुरुष कर्मचारियों की ड्यूटी खनन के खिलाफ भी पांवटा साहिब में लगा दी गई थी इसके बाद खनन को लेकर काफी विवाद भी हुआ था
सरकार के आदेश है कि महिला थाने में 80% से अधिक महिला कर्मचारी तैनात होंगे जबकि आदेशों की धज्जियां उड़ा अधिकतर पुरुष कर्मचारियों को तैनाती दी जा रही है वहीं महिला एस एच ओ तक तैनात ना कर एक पुरुष कर्मचारी को ही महिला पुलिस थाने की कमान दी हुई है जिले में बढ़ रहे महिला अपराध पर सिरमौर के पुलिस अधिकारियों का ढूल मूल रवैया है ऐसे में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर कैसे लगाम लगेगी अब देखना यह है होगी सरकार और डीजीपी ऐसे अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ क्या कड़ी कार्रवाई करेंगे