( जसवीर सिंह हंस ) जहा एक और राज्य व केंद्र की सरकार गर्भवती महिलाओ को ढेरो सुविधाए देने की बात कर रही हो वही हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में गर्भवती महिलाओ को कोई भी सरकारी सुविधा नहीं मिल पा रही है | वही प्रचार प्रसार में करोडो रूपये खर्च करने के बाद भी लोगो तक स्वास्थ्य सेवाओ की कोई जानकारी नहीं पहुच रही है मामला सिरमौर जिले के रेणुका विधानसभा का है | सिरमौर में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके है जिनमे से एक कल का मामला है जिसमे भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आयी है |
मिली जानकारी के अनुसार 108 ददाहू को कॉल मिली कि एक महिला दर्द से तड़फ रही है मोके पर पहुचने के बाद महिला को किसी तरह 108 एम्बुलेंस में शिफ्ट किया गया परन्तु रास्ते में जयादा दर्द होने पर EMT पंकज व पायलट नरेश ने मोके पर ही डिलीवरी करवाने का निर्णय लिया क्यूंकि हॉस्पिटल तक जाना संभव नहीं था | नार्मल डिलीवरी के बाद कुलजा देवी पत्नी पूर्ण सिंह निवासी ददाहू ने सुबह करीब 5 बजे ही एक लड़के को जन्म दिया है |
हैरत की बात ये है कि गर्भवती महिला का एक बार भी कोई चेकअप नहीं किया गया था ,न ही कोई ब्लड टेस्ट किया गया था नहीं कोई अल्ट्रासाउंड किया गया था यहाँ तक की न ही कोई कार्ड बनाया गया था न ही कोई HIV टेस्ट किया गया था न ही कोई आशा वर्कर उसके घर तक पहुची थी ऐसे में सिरमौर में स्वास्थ्य सेवाओ की बदहाली का सच सामने आ रहा है क्यंकि ऐसे में कोई अनहोनी हो सकती थी व महिला व उसके बच्चे की जान को खतरा हो सकता था वही शायद जानकारी के अभाव में महिलाए व उनके परिवार वाले भी स्वास्थ्य सेवाओ से अनजान है | ये महिला की चोथी डिलीवरी है व ददाहू अस्पताल में महिला व बच्चा सवास्थ्य लाभ ले रहे है |