Khabron wala
हमीरपुर के दुगनेहड़ी में नाके पर एसएचओ कुलवंत सिंह पर गाड़ी चढ़ाकर जानलेवा हमला करने के प्रयास के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी रशिक कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी गांव लाहलड़ी व जिला हमीरपुर को वीरवार देर शाम उसके घर से ही धर दबोचा। आरोपी ड्राइवर को शुक्रवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी घटना के बाद से फरार था और शाम को अपने घर पहुंचा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जाल बिछाया और उसे घर से काबू कर लिया। पुलिस उसकी तलाश में लगातार उसके घर और अन्य संभावित ठिकानों पर नजर रखे हुई थी।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह तड़के एसपी भगत सिंह ठाकुर को सूचना मिली कि ऊना की तरफ से एक ऑल्टो कार (HP 01H-3516) में कुछ लोग चिट्टे की खेप लेकर हमीरपुर आ रहे हैं। इस पर सदर थाना के एसएचओ कुलवंत सिंह ने दुगनेहड़ी के पास नाका लगाकर गाड़ियों की चैकिंग शुरू कर दी। सुबह करीब 7:45 बजे जब उक्त कार को रोकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की बजाय रफ्तार और तेज कर दी और सीधे एसएचओ कुलवंत सिंह पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इस हमले में गाड़ी का टायर एसएचओ के पैर पर चढ़ गया, जिससे उन्हें चोट आई। अपनी जान बचाने और आरोपी को रोकने के लिए इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गाड़ी के टायरों पर 3 राऊंड फायर किए। फायरिंग में कार के 2 टायर पंक्चर हो गए और एक गोली पिछले बंपर पर लगी। हालांकि, ट्यूबलैस टायर होने के कारण ड्राइवर कुछ दूर तक गाड़ी भगाने में कामयाब रहा, लेकिन बाद में कार को लावारिस हालत में बरामद कर लिया गया।
कार में सवार थे 5 लोग, 2 से पूछताछ जारी
कार में ड्राइवर रशिक समेत कुल 5 लोग सवार थे, जिनमें एक महिला भी शामिल थी। घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे। हालांकि, पुलिस ने वीरवार शाम तक कार में सवार एक महिला और एक अन्य व्यक्ति को पहचान कर पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस को शक है कि कार से भागते समय आरोपियों ने चिट्टे की खेप को कहीं छिपा दिया है, क्योंकि कार की तलाशी में कुछ भी बरामद नहीं हुआ। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
जांबाज SHO ने चोट के बावजूद संभाली ड्यूटी
इस घटना में घायल हुए एसएचओ इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह को डॉक्टर ने एक हफ्ते के आराम की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने वीरवार शाम को ही अपनी ड्यूटी फिर से संभाल ली। उनके इस साहस और कर्तव्यनिष्ठा की स्थानीय लोगों से लेकर सोशल मीडिया और मीडिया में जमकर तारीफ हो रही है।
अधिकारी ने की पुष्टि
एडिशनल एसपी राजेश उपाध्याय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी रशिक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।












