देर रात पावटा साहिब उपमंडल के पुरुवाला में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें एक तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारकर निकल गई | इस हादसे में दो बाइक सवार जीजा साला घायल हुए हैं वही 108 एंबुलेंस को सूचना मिलने पर घायल युवकों को प्राथमिक उपचार दिया गया घायल युवको को 108 एंबुलेंस की सहायता से सिविल हॉस्पिटल पावटा साहिब लाया गया |
मौके पर माजरा पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है बताया जा रहा है कि घायलों में एक युवक विनायक जोकि हरियाणा निवासी है को गंभीर चोटें आई हैं वही पुरु वाला निवासी अश्वनी को भी गंभीर चोटे आई है | वही पुलिस मामला दर्ज कर कार की तलाश में जुट गयी है