चुनाव खत्म होने के बाद कांग्रेस पार्टी ने एक कार्यक्रम माजरा में रखा,जिसमे पार्टी के नेताओं ने अपनी पार्टी से जितने वाले जिला परिषद,प्रधान,उप प्रधान,बी डी सी व वार्ड सदस्य को समानित किया गया।इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी की फुट खुलकर सामने आयी, माजरा के कई बड़े कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता इस कार्यक्रम से नदारद रहे।
कई कांग्रेस समार्थित चुने हुए लोग भी इस कार्यक्रम में नही आये,कुल मिलाकर इस कार्यक्रम में माजरा के एक ही परिवार का बोलबाला रहा। इस कार्यक्रम में मंडल नाहन व पावटा साहिब के कई बड़े नेता मौजूद होने के बावजूद भी न तो मास्क का प्रयोग किसी ने किया न ही कोरोना बचाव के लिए नियमो का पालन किया गया।
इस कार्यक्रम में अजय सोलंकी,अनिन्दर सिंह नॉटी,नासिर रावत,ज्ञान सिंह,प्रेम अग्गरवल, रमेश अग्रवाल, श्याम अग्रवाल,अरविंद अग्रवाल,अजय अग्रवाल,सर्वेश अग्रवाल,अनुज अग्रवाल,अमृत अग्रवाल,जिला परिषद मेंबर वार्ड नम्बर 9 व कई चुने हुए पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।