10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले राम लीला मैदान में टीन-शेड का कार्य 6 महीने से विभागीय लापरवाही के कारण पेंडिंग पड़ा है तथा साइट क्लियर नहीं हो पा रही हैं दरअसल जहाँ पर टीन शैड बनाया जाना है वहां पास मे ही सफेदे के तीन बडे पेड़ खड़े हैं जिनका टीन शैड पर गिरने का खतरा बन सकता है इसके बारे वन विभाग को लिखा जा चुका है तथा मौके पर खड़े पेड़ों को काटने के लिए आग्रह किया गया है
इस बारे में 6 महीने पहले इस टीन शैड का शिलान्यास विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के द्वारा किया गया था परंतु वन विभाग की लापरवाही के कारण यह काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है वहीं इस बारे जब रेंज ऑफिसर वन विभाग से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंचायत के द्वारा टीन शैड पर पेड़ों के खतरे के लिए शिकायत दी गई थी तथा मौके पर खड़े पेड़ों को काट दिया गया था परंतु यह पेड़ जो पहले ही पक्का रामलीला मैदान मे बिल्डिंग बनी हुई थी उसके पास के काटे गए हैं दोबारा शिकायत मिल गई हैं तथा शीघ्र ही मौका देख कर पेडों को कटवा दिया जाएगा ।