पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के निर्देशों के बाद सिरमौर पुलिस नशे के खिलाफ एक विशेष मुहिम चला रही है इसी मुहिम के तहत आज माजरा पुलिस ने टोकियों में मोटर साईकल न0 HP17E-3122 के चालक को मोटरसाईकल सहित काबू किया जिसने पुछने पर अपना नाम अनीस मोहम्मद उम्र 23 साल पुत्र रसीद मोहम्मद गाँव सैनावाला मुबारिकपुर तहसील पाँवटा साहिब बताया
तलाशी के दौरान आरोपी की मोटरसाईकल HP17E-3122 के टुल बाक्स/डिग्गी में से एक गुलाबी रंग का कैरी बैग बरामद हुआ जिसके अन्दर 3.01gm स्मैक/ चिट्टा बरामद हुआ आरोपी के खिलाफ माजरा पुलिस थाना में एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां से उसको रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी कि आरोपी स्मैक कहां से खरीद कर लाया था तथा कहां पर बेचने जा रहा था