चम्बा – भरमौर रोड पर दुर्गेठी नामक स्थान पर मलबे की चपेट में आने का समाचार मिल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर पथ परिवहन निगम की बस HP 73 4352 जिसका रुट चम्बा – होली न्याग्रां – चम्बा है | दुर्गेठी में अचानक मलबे की चपेट में आ गयी । जिससे बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।
बस में 20 -25 सवारियों के होने की सूचना है जिन्हे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। गौरतलब हो कि चम्बा में भारी बरसात व बर्फवारी हो रही है जिस कारण सड़क में वाहनों की आवाजाही सुरक्षित नहीं है।