( धनेश गौतम ) प्रदेश सरकार द्वारा हेलिटैक्सी सेवा के विस्तार के लिए शनिवार को एक बार फिर मनाली के वाशिष्ठ से रोहतांग के लिए मुख्य सचिव विनीत चौधरी की अध्यक्षता में चौपर का ट्रायल करवाया गया। इस दौरान SDM मनाली रमन घर संघी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। शनिवार दोपहर तक चले हेली टैक्सी के ट्रायल में जहां प्रदेश सरकार द्वारा गठित कमेटी ने हेलिटैक्सी सेवा के संचालन के लिए वशिष्ठ में बनाए गए अस्थाई हेलीपैड से रोहतांग के लिए उड़ान भरी वही चॉपर को मनाली के एक निजी होटल के हेलीपैड पर भी उतारा गया यहां बता दें. किे प्रदेश सरकार द्वारा इस समर सीजन में ही हेली टैक्सी के विस्तार के लिए मनाली से रोहतांग के लिए हेलिटैक्सी सेवा की सुविधा सैलानियों के लिए उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं ।
https://youtu.be/nfkvYs2UIsE
इस फेहरिस्त में शनिवार को मुख्य सचिव विनीत चौधरी की अध्यक्षता में एक बार फिर हेली टैक्सी का ट्रायल किया गया जिसे टीम ने दोपहर बाद अपनी हरी झंडी दे दी लिहाजा उम्मीद की जा रही है कि जून माह के अंत तक सैलानियों को मनाली में रोहतांग के लिए हेलि टैक्सी सेवा राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवा दी जाएगी एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया कि हेली टैक्सी सेवा के लिए मनाली के विशिष्ट में भूमि का चयन कर लिया गया है उन्होंने कहा कि फिलहाल यहां बनाए गे अस्थाई हेली पैड से हेली टैक्सी कि सुविधा सैलानियों को उपलब्ध करवा ही जाएगी ।
बताए कि हेलिपैड के निर्माण के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी होते ही इसका निर्माण कार्य पूरा कर शुरू करवा दिया जाएगा। यहां बता दें कि समर सीजन में मनाली से रोहतांग जाने के लिए सैलानियों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है ऐसे में सैलानियों को जहां एली टैक्सी सुविधा मिलने से ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी वहीं प्रदेश सरकार की होलिटैक्स सेवा का विस्तार भी हो जाएगा। राज्य सरकार द्वारा मनाली से रोहतांग के लिए शुरू की जाने वाली रेल टैक्सी सेवा के लिए प्रदेश सरकार ने यह दूसरी बार क्षेत्र में हेली टैक्सी का ट्रायल किया है। लिहाजा ट्रायल सफल होने के बाद मनाली से रोहतांग के लिए शुरू होने वाली हेली टैक्सी सेवा के सभी अड़चने अब दूर मानी जा रहे हैं। मनाली से रोहतांग के लिए शुरू होने वाली है हेली टैक्सी सेवा से जहां मनाली का पैटर्न कारोबार पड़ेगा वहीं कारोबारी भी इसे व्यापार से जुड़कर प्रदेश सरकार का एक नया कदम मान रहे हैं मनाली के पर्यटन कारोबार को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए मेरी टैक्सी सेवा एक मील का पत्थर साबित हो सकती है ।
ऐसे में प्रदेश सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द मनाली में टैक्सी सेवा की सुविधा सैलानियों को उपलब्ध करवा दी जाए शनिवार को दूसरी बार करवाए गए हेलि टैक्सी का ट्रायल सफल होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि जून माह के अंत तक सैलानियों को हेली टैक्सी सेवा मनाली में उपलब्ध होगी। बताया जा रहा है कि वशिष्ठ के समीप प्रस्तावित हेलीपैड के निर्माण के बाद रोहतांग के लिए हरि टैक्सी की सेवा सप्ताह के सातों दिन सैलानियों को उपलब्ध रहेगी। फिलहाल होलिटैक्सी का ट्रायल सफल होते ही पर्यटन कारोबार से जुड़े नुमायंदों को यह उम्मीद है कि राज्य सरकार की उक्त योजना के सफल होते ही मनाली का प्रथम कारोबार भी रफ्तार पकड़ेगा। बरहाल शनिवार को मनाली में हेली टैक्सी का दूसरा ट्रायल भी सफल रहा है।