मंडी की बेटी ने नैशनल लेवल पर किया कमाल, आर्किटैक्चर में मिला ”बैस्ट कमर्शियल अवार्ड”

Khabron wala 

मंडी जिले के बल्ह क्षेत्र के गांव रियूर की बेटी उपासना शर्मा ने वास्तुकला (आर्किटैक्चर) के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। उनके उत्कृष्ट कार्य और इनोवेटिव सोच के चलते उन्हें प्रतिष्ठित ‘बैस्ट कमर्शियल अवार्ड 2024–25’ से सम्मानित किया गया है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे मंडी जिले के लिए गर्व का विषय है।

You may also likePosts

धर्मशाला में आयोजित ‘अवार्ड-2025’ समारोह में उपासना को यह सम्मान दिया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित आईएएस विनोद कुमार ने उपासना शर्मा को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया। उपासना को यह अवार्ड उनके द्वारा डिजाइन किए गए एक व्यावसायिक भवन के लिए दिया गया, जिसे जूरी ने आधुनिक संरचना, मजबूती और सौंदर्य की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ माना। जूरी ने तकनीकी गुणवत्ता और नवीनता के कड़े मानकों पर उनके प्रोजैक्ट को खरा पाया।

उपासना शर्मा ने अपनी इस उपलब्धि का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। उन्होंने कहा कि आज मैं जिस मुकाम पर हूं, वह मेरे माता-पिता के अटूट सहयोग, संस्कारों और सही मार्गदर्शन का परिणाम है। उनके बिना यह सफर तय करना संभव नहीं था। उपासना शर्मा मूल रूप के पिता नीलकमल शर्मा ग्राम पंचायत के उपप्रधान रह चुके हैं, जबकि माता कुसुमलता रिवालसर में आईसीडीएस विभाग में सुपरवाइजर के पद पर सेवाएं दे रही हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!