हिमाचल पुलिस नशा तस्करों पर शिकंजा कसती जा रही है। सोमवार को जिला मंडी के बल्ह में पुलिस ने 14 किलो 115 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपित देवी सिंह द्रंग हलके के धमेड का रहने वाला है। आरोपित स्कॉर्पियो में चरस की खेप लेकर जा रहा था। पुलिस ने आरोपित के घर से एक लाख रुपये से ज्यादा नकदी भी बरामद की है। बल्ह पुलिस ने गलमा के निकट स्कार्पियों चालक से चरस की खेप बरामद की। पुलिस ने गाड़ी चालक देवी सिंह के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। आरोपित से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
बल्ह पुलिस ने गलमा के निकट थाना प्रभारी कमलेश कुमार की अगुआई में नाका लगा रखा था। सुबह जब नेरचौक की तरफ से स्काॅर्पियो गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो पुलिस को गाड़ी के अंदर चरस की बड़ी खेप बरामद हुई है। आरोपित ने चरस की खेप कहां से लाई और इसे कहां ले जाया जा रहा था, इसकी गहन पूछताछ पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने गलमा के निकट चरस की खेप बरामद होने की पुष्टि करते हुए कहा है कि पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।










