पांवटा साहिब में वेस्ट मिनीमाईजेशन एवं वेस्ट मैनेजमैंट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा चैंबर ऑफ कामर्स हॉल पांवटा साहिब में तीन दिवसीय वेस्ट मिनीमाईजेशन एवं वेस्ट मैनेजमैंट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद भारत सरकार की ओर विषेषज्ञों के द्वारा कालाआंब एवं पांवटा साहिब के उद्योगपतियों, चिकित्सकों एवं स्थानीय नगर निकायों नाहन व पांवटा साहिब के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।

You may also likePosts

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभागियों को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमैंट नियम 2016, बायो मेडिकल वेस्ट 2016, हैजर्ड वेस्ट मैनेजमैंट हैडलिंग रूल्स 2016, ई-वेस्ट मैनेजमैंट रूल्स 2016 की भी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद भारत सरकार द्वारा वेस्ट मिनीमाईजेशन के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई। जिसके अंर्तगत औद्यौगिक घरानों को क्लीनर प्रोडक्षन के फायदों के बारे में अवगत कराया गया, जो कि आने समय में सतत् विकास में उपयोगी सिद्ध होगी और पर्यावरण पर पडऩे वाले दुष्प्रभावों में भी कमी आयेगी।

इस प्रशिक्षण कार्यशाला में कुल 80 प्रतिभागियों के द्वारा भाग लिया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में विशेष रूप से पर्यावरण अभिंयता पांवटा साहिब एके शारदा, उप-निदेषक राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद भारत सरकार एसपी सिंह, सहायक राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद भारत सरकार शैलेश विमल, महाप्रबंधक उद्योग विभाग सिरमौर संजय कवंर, प्यारे लाल जोल्टा सदस्य सचिव उद्योग विभाग पांवटा साहिब, नरेश कुमार धीमान अधिषासी अभिंयता सिचांई एवं जनस्वास्थ्य पांवटा साहिब, नरेन्द्र पाल सिंह सहोता, कालाआंब फार्मा एसोसिएशन से चंद्रशेखर पुष्करणा, जीपीशर्मा, महेश्वरी, सजींव शर्मा, परवेज इकबाल नगर परिषद नाहन, प्रदीप कुमार दीक्षित नगर परिषद पांवॅंटा साहिब एवं सतीश गोयल अध्यक्ष चैबर ऑफ कामर्स पांवटा साहिब उपस्थित रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!