Khabron wala
हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मणिकरण घाटी में शनिवार देर रात एक भीषण दुर्घटना हो गई। रात के अंधेरे में लगी आग ने दो आवासीय ढाँचों को पूरी तरह से राख के ढेर में बदल दिया, जिससे दो परिवारों की जिंदगी का सहारा छिन गया।
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय निवासी तत्काल मदद के लिए दौड़े और उन्होंने लपटों को शांत करने का भरसक प्रयत्न किया। इसके बाद, अग्निशमन दल के जाबांज कर्मी भी घटनास्थल पर पहुँचे और उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि, जब तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया जाता, तब तक दोनों घरों के अंदर रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था।
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना चुन्नीलाल और भागचंद के आवासों में घटी। इस विध्वंसकारी आग के कारण, दोनों पीड़ित परिवार अब बे-घर हो गए हैं और उनके सिर पर छत नहीं बची है। सामाजिक कार्यकर्ता शेरा नेगी के अनुसार, इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की आग को तड़के लगभग 1:00 बजे नियंत्रित किया जा सका।












