पांवटा साहिब : छात्राओं पर दबाव डालने वाली महिला अध्यापक के खिलाफ की शिकायत

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में अध्यापक द्वारा छात्राओं से यौन उत्पीड़न मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्कूल के अभिभावक ने शिक्षा मंत्री व शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर स्कूल की एक अध्यापिका के खिलाफ शिकायत की है।

आरोप है कि महिला अध्यापक छात्राओं पर आरोपी अध्यापक के पक्ष में आने के लिए दबाव डाला जा रहा है। जिसके बाद जांच के लिए शिक्षा उपनिदेशक स्कूल में पहुंचकर रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

You may also likePosts

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब की एक छात्रा के परिजनों ने 5 मई को अध्यापक के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत स्कूल के प्रधानाचार्य को दी थी। जिसके बाद लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति ने जांच शुरू की थी तथा जांच के दौरान लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति के शिकायत बॉक्स में करीब 35 से अधिक छात्राओं ने अध्यापक के खिलाफ शिकायत डाली थी तथा स्कूल प्रबंधन ने उसके बाद पुलिस व शिक्षा विभाग को रिपोर्ट भेजी थी। जिसके बाद पुलिस ने एक अध्यापक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अध्यापक को गिरफ्तार किया था और आरोपी अध्यापक अभी तक न्यायिक हिरासत में चला हुआ है।

बताया जा रहा है कि स्कूल के छात्राओं के अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री और शिक्षा निदेशक को लिखित शिकायत भेजी है जिसमें आरोप लगाएं गये है कि
स्कूल की एक महिला अध्यापिका 11वीं और 12वीं की छात्राओं पर दबाव डाल रही है की लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति के शिकायत बॉक्स में आरोपी अध्यापक के पक्ष में पर्चियां डालें तथा कई छात्राएं के घर में जाकर भी अभिभावकों से मिलकर अध्यापक के पक्ष में आने के लिए दबाव डाल रही है। यह भी आरोप है की महिला अध्यापक स्कूल में फेल हुए छात्राओं पर भी दबाव बना रही है की तुम्हें तब तुम्हारा सब्जेक्ट दिया जायेगा जब तुम पहले लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति के शिकायत बॉक्स में अध्यापक के पक्ष में पर्ची डालेंगी।

बताया जा रहा है कि शिक्षा निदेशक ने नाहन के उपनिदेशक को जांच करने के आदेश दिए है। जिसके बाद शनिवार को शिक्षा उपनिदेशक कर्म चंद राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में पहुंचे तथा जांच शुरू कर दी है साथ ही लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति से रिकार्ड को भी कब्जे में ले लिया है। हालांकि स्कूल प्रबंधन इस मामले में कुछ कहने से बच रहे है।

उधर शिक्षा विभाग नाहन के उपनिदेशक कर्म चंद ने बताया कि शनिवार को पांवटा साहिब में स्कूल में जांच के लिए गए थे तथा मामले की जांच की जा रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!