पिछले दिवस के 154 सैंपल में से 137 सैंपल नेगेटिव आये है जबकि 11 पॉजिटिव आए हैं वहीं 6 सैंपल का कोई निष्कर्ष नहीं आया है |
11 पॉजिटिव केस में 9 व्यक्ति है तथा 2 महिलाएं हैं
वही बताया जा रहा है कि पांवटा साहिब की मैनकाइंड फार्मा से भी चार व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं दिन प्रतिदिन मैनकाइंड फार्मा से करोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है पहले दो लोग संक्रमित आए थे उसके बाद 8 लोग संक्रमित पाए गए थे वह गत दिवस उन्होंने 9 लोग संक्रमित पाए गए थे वह आज फिर 4 लोग मैनकाइंड फार्मा से करोना संक्रमित पाए गए हैं
आज कुल 11 केसों का ब्यौरा इस प्रकार से है
35 वर्षीय व्यक्ति वाली कोठी पावटा साहिब से है
30 वर्षीय व्यक्ति बद्रीपुर पांवटा साहिब से हैं
38 वर्षीय व्यक्ति टोका नगला पांवटा साहिब से है
38 वर्षीय व्यक्ति जामनिवाला पांवटा साहिब से है
11 वर्षीय युवक पोका कमरऊ से है
36 वर्षीय महिला सतोन कमरऊ से है
55 वर्षीय महिला सतोन कमरऊ से है
34 वर्षीय व्यक्ति सतोन कमरऊ से है
26 वर्षीय व्यक्ति टलोन सरता नाहन से है
वहीं 230 सैंपल जिनमें 226 नए व 4 फॉलोअप सैंपल से जांच के लिए भेजे गए हैं तथा अभी प्रोसेस में है| उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बुधवार को 11 नए कोरोना के मामले आने की पुष्टि की है।