जिला सिरमौर में पिछले 2 सप्ताह से जारी कोरोना संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिला में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार को जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में 20 नए मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए। जिसके चलते जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 535 पहुंच गया है। सिरमौर जिला में अब तक 371 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। जिला सिरमौर में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 70% से अधिक है। जबकि जिला के सराहा, त्रिलोकपुर तथा पोंटा साहिब कोविड-19 सेंटरों में 136 कोरोना संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है
आज शाम तक 20 नए कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों को इन सेंटरो में शिफ्ट किया जाएगा। जिला सिरमौर से कोरोना संक्रमण से अब तक केवल एक ही महिला की मौत हुई है तथा संक्रमित पाए गए 7 लोग उपचार के लिए हरियाणा में माइग्रेट हुए हैं। जिला सिरमौर से प्रतिदिन 200 से 300 के बीच सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा रही है। जिला सिरमौर में अब तक करीब 15,000 लोगों के सैंपल लेकर टेस्टिंग की जा चुकी है।
गत दिवस के 120 पेंटिंग सैंपल में से 99 सैंपल नेगेटिव है जबकि 20 पोजिटिव सैंपल है जबकि 1 सैंपल प्रोसेस में है
20 पॉजिटिव मामलों में से 15 व्यक्ति है तथा 5 महिलाएं हैं सभी केस पोंटा साहिब इलाके से हैं
मैनकाइंड फार्मा यूनिट वन में करोना धमाका हुआ है पहले दो पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद गत दिनों 8 और पॉजिटिव के सामने आए थे जबकि आज फिर 9 और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं इस प्रकार मैनकाइंड फार्मा से अब तक कुल 19 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
पांच केसो में 20 वर्षीय व्यक्ति 25 वर्षीय व्यक्ति 27 वर्षीय व्यक्ति 28 वर्षीय व्यक्ति 29 वर्षीय व्यक्ति के 33 वर्षीय व्यक्ति बदरीपुर से हैं
4 केस जिनमें 19 वर्ष का व्यक्ति 23 वर्ष का व्यक्ति 27 वर्ष की महिला और 90 वर्ष की महिला पुर वाला से है
दो केस जिनमें 44 वर्षीय महिला व 21 वर्षीय व्यक्ति फ्रेंड्स कॉलोनी से है
दो केस चीन में 46 वर्षीय व्यक्ति वह 22 वर्षीय व्यक्ति भाटावाली से है
26 वर्षीय व्यक्ति शमशेरपुर से है
33 वर्षीय व्यक्ति शुभ खेड़ा से है
35 वर्षीय महिला सब्जी मंडी से है
27 वर्षीय व्यक्ति नारी वाला से है
41 वर्षीय महिला पीपलीवाला से
44 वर्षीय व्यक्ति भी पांवटा साहिब निवासी है
उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बुधवार को 20 नए कोरोना के मामले आने की पुष्टि की है।