स्वास्थय मंत्री विपिन परमार के एक दिवसीय नाहन विस क्षेत्र के दौरे के अवसर पर उनका स्वागत करने पहुंचे युवा कार्यकर्ताओं ने यातायात कानूनों की जम कर धज्जियां उड़ाई। मंत्री नाहन से करीब 24किलोमीटर दूर कोलर पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के शिलान्यास के लिए पहुंचे। इस दौरान बीजेपी के दर्जनों युवा कार्यकर्ताओ ने नैशनल हाईवे-7पर कोलर स्कूल के पास स्वागत किया।
यहां से मंत्रीजी के काफिले के आगे दर्जनों कार्यकर्ता दोपहिया वाहनों पर कार्यक्रम सथल तक पहुंचे। मगर इस दौरान कार्यकर्ता खुल कर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे। किसी एक भी कार्यकर्ता ने दोपहिया वाहन चलाते वक्त हैलमेट का इस्तेमाल नहीं किया। वही यहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी भीड़ के समक्ष बेबस नज़र आए | कानून के रखवाले राजनेतिक कार्यकर्मो में हमेशा ऐसे ही बेवस नजर आते है,जबकि आम आदमियो का ऐसी घटनाओं के बाद यही कहना रहता है कि कानून का डंडा तो सिर्फ आम आदमी के लिए ही तैनात रहता है |
ऐसी घटनाओं में राजनीति कानून पर भी हॉबी नजर हमेशा आती है | देखना अब ये है कि जिला के आला अधिकारी इस खबर के प्रकाशित होने के बाद क्या इन लोगो जिन्होंने नियम व यातायात कानून की धज्जिया उड़ाई क्या उन पर कोई कारवाही अमल में लाई जाती है या फिर कहावत यह सही होगी कि जिसकी चलती उसकी क्या गलती |