जिला सिरमोर के दो अलग-अलग पुलिस थानों में मारपीट के मामले दर्ज हुए हैं। पहला मामला पुलिस थाना माजरा के तहत सामने आया है। पुलिस को दिए बयान में अरुण कुमार निवासी कोटडी व्यास ने बताया कि वीरवार को यह जब स्कूल जा रहा था। तो रास्ते में स्कूल के साथ बने पुल पर मनजीत कुमार ने इसका रास्ता रोक कर इसके साथ मारपीट की। जिसमें इसकी हाथ, बाजू और टांग में चोट आई है। माजरा पुलिस ने अरुण कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।
वही दूसरा मामला पांवटा साहिब पुलिस थाना के तहत आया है। पुलिस को दी शिकायत में आज्ञाराम निवासी जामनीवाला ने बताया कि वीरवार रात्रि को दो व्यक्ति इसके घर में आए। जिसमें से एक का नाम जरनैल सिंह था, तथा दूसरे व्यक्ति का नाम उसे मालूम नहीं है। दोनों ने कहा कि तेरे लडक़े ने हमारे साथ गाली गलौज किया है। उसे समझा लेना नहीं, तो हम देख लेंगे। इतने में इसका लडक़ा राजेश भी घर आ गया और उन दोनों व्यक्तियों ने इसके बेटे राजेश को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। जब यह बीच-बचाव करने आया, तो इसके साथ भी मारपीट की। शोर शराबा सुनकर अन्य पड़ोसी भी इसके घर आ गए। दोनों व्यक्ति भीड़ को देखकर वहां से फरार हो गए। उक्त व्यक्तियों द्वारा की गई मारपीट में इसके बेटे राजेश कुमार को भारी चोट आई है। उसके सिर, मुंह व शरीर के कई हिस्सों में ज म बन गए हैं। पुलिस ने आज्ञाराम की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। दोनों मामलों की पुष्टि एस एच ओ पांवटा साहिब अशोक चौहान ने की है।