शादीशुदा महिला के पीछे पड़ा उसका आशिक, पहुंची पुलिस के पास..

Khabron wala 

शादी के रिश्ते भरोसे और समझ से चलते हैं, लेकिन जब पति-पत्नी के बीच कोई तीसरा व्यक्ति आ जाता है, तो यह रिश्ता केवल कमजोर ही नहीं पड़ता—कई बार उसका अंत डर और तनाव में बदल जाता है। राजधानी शिमला में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक शादीशुदा महिला द्वारा संबंध खत्म करने की इच्छा जताने के बाद मामला धमकियों और गाली-गलौज तक पहुंच गया।

You may also likePosts

शादीशुदा महिला का युवक से बना रिश्ता

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2023 में उसकी पहचान अरुण नाम के युवक से हुई थी। युवक पंजाब का रहने वाला है। बातचीत के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और आपसी संबंध बन गए। महिला शादीशुदा है, लेकिन समय के साथ उसने इस रिश्ते को गलत दिशा में जाता महसूस किया।

महिला का कहना है कि उसने अब इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाने का स्पष्ट फैसला ले लिया है। जब उसने युवक को यह बात बताई, तो उसके व्यवहार में अचानक बदलाव आ गया। आरोप है कि युवक ने उसे लगातार अपशब्द कहने शुरू कर दिए और मानसिक रूप से डराने-धमकाने लगा।

धमकियों से बढ़ा डर, पहुंची पुलिस के पास

लगातार परेशान किए जाने से मानसिक दबाव में आई महिला ने अंततः पुलिस की शरण ली। उसकी शिकायत के आधार पर बालूगंज थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामला धमकी और अभद्र भाषा से जुड़ा है। तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान दोनों पक्षों से पूछताछ भी की जा सकती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की धमकी, मानसिक उत्पीड़न या डर का सामना करने पर तुरंत कानून की मदद लें और मामले को छिपाने के बजाय समय रहते शिकायत दर्ज कराएं।

यह मामला एक बार फिर इस सच्चाई को सामने लाता है कि जब वैवाहिक जीवन में बाहरी रिश्ते प्रवेश करते हैं, तो उनका अंत अक्सर सहज नहीं होता। भावनाओं में शुरू हुए संबंध जब खत्म होने की कगार पर पहुंचते हैं, तो कई बार वे डर, दबाव और विवाद का रूप ले लेते हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!