( जसवीर सिंह हंस ) 60 वर्ष से अधिक की आयु में जहां लोग आराम के लिए बेड ढूंढ़ते हैं वहीं सिरमौर के 6 मास्टर एथलीट मलेशिया के पेनांग में होने जा रही पहली एशियन पेस्सिफिक मास्टर्स गेम्स 2018 में एशिया भर के खिलाड़ियों से लोहा लेने जा रहे हैं।इस प्रतियोगिता में सिरमौर जिले के 9 मास्टर्स एथलीट भाग लेंगे जिसमे चार महिलाये व पांच महिला एथलीट है।
एशिया स्तर पर पहली बार आयोजित हो रही ऐशियन पेसिफिक मास्टर्स गेम्स में देश के 156 हिमाचल से 32 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमे से 9 खिलाड़ी सिरमौर के है जिसमे चार महिलाये व पांच पुरष खिलाड़ी भाग लेने जा रहे है । सिरमौर से पेनांग जा रहे इन सभी 9 खिलाड़ियों को एथलीट्स में जाने से पहले पूर्व सैनिक संगठन ने बिदाई पार्टी दी। एशियन पैसिफिक मास्टर्स गेम्स में सिरमौर जिले से जा रहे प्रतिभागियों में से 35 से 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में भाग लेंगे एशियन मेसिफिक मास्टर्स गेम्स में सिरमौर से जा रहे हैं पांच पुरुष व चार महिला एथलीटों के हौंसले बुलंद है और इन्हें उम्मीद जताई कि पेनांग में देश का नाम रोशन करेंगे। खिलाड़ियों ने बताया कि पहले ही आयोन में भारतीय खिलाड़ी देश के लिए मेडल लाएंगे।
मलेशिया के पेनांग में आयोजित होने जा रही पहली एशियन पैसिफिक मास्टर्स गेम में सिरमौर जिले से एडवोकेट राजेंद्र शर्म,ओम प्रकाश, रामपाल कैप्टन जगत सिंह ,श्रीमती सुदेश चौधरी ,श्रीमती सरला शर्मा, पीटर डिसूजा ,सीमा परमार,कल्पना पेनांग जा रहे हैं स्कूल में कार्यरत पीईटी ओम प्रकाश शर्मा 400 मीटर रेस 5 किलो मीटर रेस व 4 गुणा 60 मीटर रेस में भाग लेंगे जबकि जबकि पीईटी अध्यापक रामपाल लॉन्ग जंप और हाई जंप में भाग लेंगे इनके अलावा एडवोकेट राजेंद्र शर्मा शॉट पुट थ्रो डिस्कस थ्रो वह हाई जंप में भाग लेंगे जबकि पूर्व कैप्टन जगत सिंह शॉट पुट व जैबलिन थ्रो में भाग लेंगे महिला वर्ग में रिटायर्ड बास्केटबॉल कोच सुदेश चौधरी 100 और 200 मीटर रेस में भाग लेंगे जबकि सरला शर्मा शॉट पुट डिस्कस थ्रो में भाग लेंगे भूतपूर्व सैनिक संगठन ने पेनांग जा रहे इन मास्टर्स खिलाड़ियों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया साथ ही मलेशिया में इनकी जीत की शुभकामनाओं के साथ विकिदाई दी।