विधानसभा अध्यक्ष ने आज नाहन निर्वाचन क्षेत्र के माजरा में चार करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली माजरा-सुखीखाला पुल से माजरा बाता नदी पुल-मटक माजरी फतेहपुर पीपलीवाला वाया मिश्रवाला सड़क के उन्नयन एवं पक्का करने की आधारशिला रखी । जिसके बनने से दो ग्राम पंचायचतों माजरा और मिश्रवाला के लोगों को लाभ मिलेगा । इसके अतिरिक्त उन्होने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा में 16 लाख की लागत से नवनिर्मित अतिरिक्त दो कमरों का लोकार्पण किया ।
उन्होंने कहा कि नाहन निर्वाचन क्षेत्र की पिछड़ी पंचायत पलहोड़ी में 181 परिवारों के लिए मकान स्वीकृत किए गए है । उन्होने कहा कि इस पंचायत में 85 प्रतिशत लोग अल्पसंख्यक आबादी के लोग रहते हैं तथा इस पंचायत में सड़क और पेयजल समस्या के निराकरण के लिए योजनाऐं प्रदेश सरकार को स्वीकृति हेतू भेजी गई है ।
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा गत दिनों श्री रेणुकाजी मेले के दौरान मिडल स्कूल लोहगढ़ को हाई स्कूल अपग्रेड की घोषणा की गई है जिसके लिए उन्होने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है । उन्होने जानकारी दी कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर के भवन के निर्माण के लिए 93 लाख की राशि स्वीकृत की गई है और भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है । उन्होने बताया कि पड़दूनी पंचायत के लिए दो करोड़ 80 लाख की राशि सिंचाई योजना के लिए स्वीकृत की गई है जिसके निर्मित होने से इस क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी और किसान नकदी फसलों का उत्पादन करके अपनी आर्थिकी सुदृढ़ करेगें ।
माजरा के पूर्व प्रधान रणधीर चौधरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा इस क्षेत्र की दो पंचायतों में सड़क के सुधारीकरण के लिए चार करोड़ स्वीकृत करने के लिए आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर पंचायत प्रधान कोलर अमर सिंह, पंचायत प्रधान धौलाकुआं मलकीयत सिंह, पंचायत प्रधान माजरा विजेश गोयल के अतिरिक्त श्रवण खटटा , फरीद खान, पूर्व प्रधान रतन चौधरी और गीता राम ने भी अपने विचार रखे ।